रायगढ़। रायगढ़ जिले में अपने हक का पैसा मांगना एक ट्रेलर चालक को उस वक्त महंगा पड़ गया जब सत्यम कन्ट्रक्शन के मुंशी ने स्टीक के टूटने तक उससे मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आये अन्य चालकों पर भी उसने राॅड से हमला कर दिया। चालकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भूपेदवपुर थाने में ट्रेलर चालक नितिश कुमार पासवान उम्र 24 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलतः पलामू झारखंड का रहने वाला है। विगत 03 वर्षो से नहरपाली में रहकर ट्रेलर ड्रायवरी का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि वह जूलाई से अक्टूबर 2024 तक सत्यम कन्ट्रक्शन के ट्रेलर में ड्रायवरी का कार्य किया। जिसमें राजू चन्द्रा निवासी नहरपाली का मुंशी का काम करता था। पीड़ित युवक के काम छोडने के बाद वह मुंशी से उसका बचा हुआ रकम 1500 को मांग रहा था जिस पर राजू चन्द्रा उसे गाली गलौज एवं मारने पीटने की धमकी देता था।
पीड़ित ने बताया कि कल रात साढ़े 9 बजे वह होटल से खाना खाकर ग्राम नहरपाली में स्थित जेएसडब्ल्यू ट्रेलर यार्ड जा रहा था इसी दौरान राजू चन्द्रा उसे गंगा ढाबा के पास मिला और अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए स्टीक से मारने लगा। मुंशी के द्वारा उसके साथ इस कदर पिटाई की गई कि स्टीक ही टूट गई। इसके बावजूद उसका मन नही भरने पर राजू चंद्रा उसे राड से मारने पर उतारू हो गया।
इस बीच मौके पर मौजूद अन्य ट्रेलर चालकों रोशन कुमार पासवान, अक्षय कुमार पासवान, प्रिंस कुमार पासवान ने बीच बचाव करना चाहा तो वह उन्हें भी मारने लगा। जिसके बाद सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट की इस घटना में चारो ट्रेलर चालकों को चोट आई है।
बहरहाल पीड़ित ट्रेलर चालक नितिश कुमार पासवान की रिपोर्ट के बाद भूपदेवपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।