Home मध्यप्रदेश Gwalior Railway Crime News: होली की चैकिंग में पकड़ा गया शातिर चोर, 2.45 लाख माल भी बरामद

Gwalior Railway Crime News: होली की चैकिंग में पकड़ा गया शातिर चोर, 2.45 लाख माल भी बरामद

by Naresh Sharma

Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर, रेलवे स्टेशन पर होली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी ब्राडगेज ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास दो लाख 45 हजार रुपये का माल बरामद किया है। अारोपितों ने स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस से एसी कोच से यात्री का सामान चोरी किया था।

सुरेश बाबू निवासी सराय काले खां दिल्ली 31 जनवरी 2023 को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के बी-2 के बर्थ क्रमांक 23-24 पर सफर कर रहे थे। ग्वालियर में चोरों ने उनका सामान पार कर दिया, जिसमें सोने व चांदी के जेवर सहित नदगी रखी थी। करीब दो लाख 45 हजार रुपये का माल चोरी चला गया था। यात्री ने जीआरपी में केस दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के संदिग्ध की तलाश की और संदिग्ध सामान उतारते दिखे थे। होली को लेकर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। भरत रजक निवासी डीडी नगर व रामदास बाथम निवासी मेवाती मोहल्ला को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की तो चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपितों से दो लाख 45 हजार रुपये का माल बरामद किया है।

भाई की हत्या करने वाला रिटायर्ड फौजी दो दिन की रिमांड पर

महाराजपुरा क्षेत्र में अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी रात भर थाने में रोता रहा और अपने भाई की याद करता रहा। वह बोला. भाई अगर गालियां ना देता तो शायद आज यह घटना नहीं हुई होती। मैं तो घटना को टालने के लिए घर से भाग गया था लेकिन वह जब पत्नी को गालियां देने लगा तो बर्दाश्त से बाहर हो गया और मुझ पर यह सब सहन नहीं हुआ। इसलिए मैंने गोली मारकर उसे मार डाला। आरोपित को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा विहार में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिव मोहन उर्फ बंटी तोमर ने अपने छोटे भाई श्यामू तोमर की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके सीने में गोली लगी और आर पार हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपित थाने में ही हाजिर हो गया था। उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तब उसने कहा कि पोरसा में उसकी पैतृक जमीन है। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। वह जमीन देने को भी तैयार था लेकिन श्यामू अक्सर विवाद करता था। शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक उसने गालियां दी। तंग आकर उसने गोली मार दी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कियाए यहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

related posts