Home मध्यप्रदेश Gwalior Murder News: घाटीगांव में पुजारी की हत्या करने वालों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

Gwalior Murder News: घाटीगांव में पुजारी की हत्या करने वालों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

by Naresh Sharma

Gwalior Murder News: ग्वालियर, घाटीगांव में पुजारी की हत्या करने वाले आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा है। ग्वालियर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर कैमरे खंगाले हैं, लेकिन कोई नजर नहीं आया। कुछ संदेही लिस्टेड किए हैं, जिनके बारे में पड़ताल चल रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है- जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसोटा तिराहे पर आश्रम बना हुआ है। आश्रम की देखरेख बाबा गरीबदास करते थे। इसी आश्रम में वह रहते थे। उनका शव अर्द्धनग्न् अवस्था में पड़ा मिला। मुंह में टार्च ठुंसी हुई थी, हाथ-पैर बंधे थे। उनकी हत्या की गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपित अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। भट्टपुरा के दंपत्ति को संदेह में उठाया तो हंगामा हो गया था। भट्टपुरा में रहने वाले लोगों ने थाना घेर लिया था। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कराने की अनुशंसा की थी। इस पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी ने टास्क दिया है, जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ जाए।

दो कर्मचारियों का वेतन काटा, चार को नोटिस

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को चेक करने नगर निगम के अपर आयुक्त विजय राज व उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पिंटो पार्क चौराहे पर रैन बसेरा बंद मिला, साथ ही सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी मिली। इस पर अपर आयुक्त ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। डब्ल्यूएचओ अनिल धौलकर और केयर टेकर संजय भदौरिया का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके बाद महलगांव में करौली माता मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां भी सामुदायिक-सार्वजनिक शौचालय में कमियां मिलीं। उधर स्वच्छता को लेकर रोज होने वाली वीसी में न जुड़ने वाले चार वार्ड मानिटरों राकेश कुशवाह, हेमंत कुशवाह, संदीप श्रीवास्तव व शुभम दंडोतिया को नोटिस दिया गया।

related posts