Gwalior Crime News: ग्वालियर/ भितरवार . भितरवार के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली दो मासूम बहने जिसमें एक 8 वर्ष की तो दूसरी 9 वर्ष की तोतली सी आवाज के साथ पुलिस थाने पहुंची और थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा से कहने लगी कि पुलिस अंकल -पुलिस अंकल आप जल्दी हमारे घर चलो पापा ने मम्मा को लात घूंसा और डंडों से मारा है, आप उन्हें पकड़ लो। दोनों ही मासूम बच्चियों की तोतली जुबान से जब थाना प्रभारी शर्मा ने उनकी है फरियाद सुनी और पूछा कि क्यों मारा है तो दोनों बहनों ने जवाब दिया कि मम्मा ने हम लोगों के कपड़े लेने के लिए पापा से पैसे मांगे थे। इसी पर पापा ने उनकी मारपीट कर दी।
भितरवार में मासूम बच्चियां पहुंची थाने। थाना प्रभारी से तोतली भाषा में कहा अंकल पापा ने मम्मी को बहुत मारा, आप उन्हें पकड़ लो।
बच्चियों की बात चुनकर घर पहुंचे थाना प्रभारी
दोनों मासूम बच्चियों की सुन फरियाद थाना प्रभारी उनके घर पहुंचे और दोनों मासूम बच्चियों के माता-पिता से बात की। उन्हें समझाया कि आप दोनों की लड़ाई का असर इन न मासूम बच्चियों के भविष्य पर पड़ रहा है। आपसी झगड़ा न करें। इन दोनों मासूम बच्चियों की रिपोर्ट पर ही मैं आप लोगों को समझाने के लिए आया हूं। वही बच्चियों की मां से मुखातिब होते हुए थाना प्रभारी ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी को दोनों पति पत्नी ने वचन दिया कि वे अब कभी झगड़ा नहीं करेंगे।