Gwalior Crime News: ग्वालियर, सार्वजनिक पार्किंग और निजी पार्किंग में कार खड़ी कर शराबखोरी करने वालों की धरपकड़ गुरुवार रात को पुलिस ने की। रात 9 बजे से शहर के सभी थानों का फोर्स पार्किंग देखने निकला। जो यहां शराब पीता मिला, उस पर कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक ऐसे 11 कार चालकों को पकड़ लिया था। उधर बैजाताल रोड पर बुलट में मोडिफाय साइलेंसर लगाकर गोली जैसी आवाज निकाल रहे एक युवक को पकड़ा। उसके दो साथी भाग गए। यहां तीन बुलट सड़क पर दौड़ रही थी और यह लोग साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालकर दहशत फैला रहे थे। इसी दौरान डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया यहां से गुजरे। उन्होंने एक बुलट सवार को पकड़ लिया। जिसकी नंबर प्लेट पर यदुवंशी लिखा हुआ था। गाड़ी पर नंबर ही नहीं था।
ठेकेदार से 20 हजार रुपये लूटने वाले गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन के बाहर ठेकेदार से 20 हजार रुपये लूटने वाले आरोपितों को पड़ाव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों के पास से रुपये भी बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाहर दो दिन पहले ठेकेदार लाखन सिंह चौहान से 20 हजार रुपये लूटकर दो बदमाश भाग गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल की और बदमाशों के चेहरे इसमें नजर आए। बदमाशों की पहचान होते ही इनकी घेराबंदी शुरू कर दी। गुरुवार शाम को पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशाें के नाम विनय रजक और अजय जाटव हैं। इन्होंने मारपीट कर रुपये लूटना स्वीकार कर लिया है।
संविदा नर्स स्टाफ भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने वाले का जमानत आवेदन खारिज
अपर सत्र न्यायायल ने संविदा नर्स स्टाफ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपित धनंजय पांडेय का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। अपर लोक अभियोजक मंजुला त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को संविदा नर्स स्टाफ का प्रश्न पत्र बेचने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने टेकनपुर छापा मारा, जहां पर परीक्षार्थियों को प्रश्न दिए जा रहे थे। इस आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया। धनंजय पांडेय निवासी परानीपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार किया था। अारोपित ने अपर सत्र न्यायालय में जमानत आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।