Home आपकी बात विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर हमीरपुर मे मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया एवम गणमान्य नागरिकों का भब्य स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर हमीरपुर मे मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया एवम गणमान्य नागरिकों का भब्य स्वागत

by Naresh Sharma

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचयात हमीरपुर मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया ग्राम पंचयात के महीला समूह महीला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता एवम सचिव द्वारा प्रथम रथ की पुजा अर्चना कर भगवान राम महात्मा गांधी जी मां सरस्वती की फोटो का पूजन किया गया। उक्त कार्यकर्म के दौरान ब्लाक स्तर के सभी विभाग ने अलग अलग अपनी विभाग की योजनाओं से लाभ जानकारी दी गई। शिविर मे स्वास्थ विभाग आयुर्वेद विभाग के द्वारा निशुल्क उपचार एवम दवा वितरण डॉक्टर संजीव गुप्ता वेटनरी डॉक्टर सीदार जी दुबे जी के द्वारा पशुओं को बीमारी के रोक थाम हेतु किसानों को दवा वितरण किया गया। जनपद पंचायत तमनार के भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता जतिन साव जी ने सभा मे अपना विचार प्रगट किया।
हमीरपुर मे पूर्व बी जे पी रमन शासन काल में पूर्व विधायक एवम ससदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया जी के कर कमलों से सन 2017 में हमीरपुर से रायगढ़ 26किलोमीटर सड़कहेतु 26करोड़ रुपया एवम। हायर सेकंडरी स्कूल भवन 95 लाख रूपये की स्वीकृति राज्य शासन से हुए थे। भगवाम राम की मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा मेअयोध्या नगरी जाने की न्योता दिया जा रहा है।आप सभी माता बहनों की प्रथम मे 55साल के आयु वालो को हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से एवम माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी के प्रेरणा से विधानसभा मे प्रस्ताव पास किया गया है जो एक गौरव की बात है। सभी पात्र गरीब परिवार को पक्का मकान दीया जाएगा। घर घर मे नल के माध्यम से पानी पहुंच रहा है उज्ज्वला गैस कनेक्शन का लाभ सभी कार्ड धारकों को सस्ते मे दी जाएगी। सभी पात्र राशन कार्ड धारी को अगले 5साल तक मुफ्त मे राशन दिया जाएगा।
सभा को विनायक पट नायक, राजेश बेहरा ने संबोधन किया। अपनी जुबानी पी एम सम्मान निधि प्राप्त किसान हरि राम गुप्ता ने 15किस्त प्राप्ति होने पर माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी मुख्य मंत्री जी कोआभार व्यक्त किया । अपने विचार में कहा कि पूर्व में सन 2017 मे जब ग्राम सुराज अभियान चलने पर अपनी समस्या को किसान शिविर मे आवेदन के माध्यम से अवगत करा के लाभ प्राप्त करते थे। लेकीन विगत 5साल तक इस लाभ से वंचित थे। पुनः यह अभियान से एक नई उम्मीद जगी है आप सभी बहुत आभारी है। प्रधान मंत्री आवास हितग्राही कमलेश गुप्ता सुरेखा यादव ने आवास मिलने पर धन्य वाद दिया नए हितग्राही डोल मती निषाद ने आवास की मंजूरी कर काम चालु। कर दिया है माननीय मोदी। जी को धन्य वाद दिया। महीला समूह के गौरी लगड ने ग्रामीण बैंक धौरा भांठा से 2लाख रुपया कर्ज ले कर पोषण आहार का निर्माण कर हमीरपुर संकुल के सभी आंगन बाड़ी केंद्रों मे वितरण कर रहे हैं जिसके लिए शाखा प्रबंधक जी का आभार किया।
पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया ने अपने संबोधन मे मोदी। सरकार की गारंटी का लाभ मुख्य मंत्री जी से छत्तीसगढ़ के सभी जनता को दिलाने का आश्वासन दीया। इस कार्यकर्म मे स्कूली बच्चों द्वारा सुमधुर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया । इस शिविर मे।115 आवेदन सभी विभाग को आवास निर्माण आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड। आधार कार्ड गैस के वाई सी बिधाव पेंशन बिजली विभाग को हमीरपुर के बाउदर की ट्रांसफार्मर खराब हो गया है उसे बदलने की आवेदन दिया गया है। ग्रामीण महिलाओं ने। पूर्व विधायक से मुलाकात। कर गांव की समस्या को बताया । जिसके लिए सचिव ग्राम पंचायत एवम पेल जल की निदान हेतु जतिन साव जी ने पी एच ई विभाग को फोन कर समाधान हेतु प्रयास किया ।
ग्रामीण युवा मंडल ने क्रिकेट मैच के सहयोग हेतु आमन्त्रित किया। आज की शिविर में सरपंच बेल मती खंडैतउप सरपंच आशीष मिश्रा गणमान्य अतिथि मिंकेतन बेहरा राजेश बेहरा राजेश पटेल रामचरण कुंभकार विश्वनाथ प्रधान मुरली प्रधान सोहन बारिक श्याम लाल खंडाइत केशव शर्मा प्रिंसिपल नरेंद्र साय जनपद पंचायत के सभी 17विभाग के प्रमुख स्टाफ शिविर प्रभारी सचिव प्रभात मिश्रा अमृत लाल ठेठवार उमती चौहान एवम हजारों महीला बच्चो ग्रामीण भाग ले कर योजनाओ की जानकारी ली प्रधान मंत्री जी के भाषण को मन की बात को सुना देखा । बहुत अच्छा लगा।

related posts