Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर के पांच प्रवेश द्वार में बनेगा भव्य गेट

बिलासपुर शहर के पांच प्रवेश द्वार में बनेगा भव्य गेट

by Naresh Sharma

बिलासपुर। सामान्य सभा में प्रस्ताव के बाद स्वीकृत हुए कार्यो को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके तहत शहर सीमा के पांच दिशाओ में भव्य गेट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन गेट को विशाल रूप दिया जाएगा। जो दिखने में आकर्षक होने का साथ ही निगम सीमा क्षेत्र की जानकारी भी देगा।

महापौर रामशरण यादव ने इससे संबंधित जानकारी अधिकारियों से लेकर जल्द से जल्द गेट निर्माण करवाने के निर्देश दे चुके हैं। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि इस्टीमेट बना लिया गया है। जल्द ही निगम सीमा के अंतिम क्षेत्र में गेट आकार लेने लगेगा। जिससे शहर में प्रवेश करने वालों को पता चल सके कि वे निगम सीमा में आ गए हैं।

मालूम हो पांच स्थानों पर गेट बनना है। इसमें रायपुर रोड, रतनपुर रोड, सीपत रोड, लालखदान रोड और सकरी रोड शामिल हैं। इन गेट का निर्माण भविष्य के यातायात संसाधनों के आवाजाही को ध्यान में रखकर ऊंचा बनाया जाएगा। मौजूदा स्थिति में इन गेट के लिए इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। आने वाले तीन से चार महीने में यह तैयार हो जाएगा।

इसके बाद इन गेट की भव्यता देखती ही बनेगी, इसके लिए महापौर रामशरण यादव ने सभी प्रक्रियाधीन कार्यो को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गेट निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो और समय पर निर्माण पूरा हो जाए।

महानगर के रूप में दिलाएगी पहचान

इन गेट को अन्य महानगरों की सीमा रेखा में बनने वाले गेट की तरह बनाई जाएगी। गेट के आसपास सुंदरीकरण भी होगा। जिसे देखकर अन्य शहर के लोगों को बिलासपुर की भव्यता का अहसास होगा और यह बढ़ रहे बिलासपुर का घोतक बनेगा।

नगर निगम सीमा क्षेत्र का विस्तार हो चुका है, ऐसे में बाहर से पहुचने वाले लोगों को शहर पहुच जाने का बोध होना चाहिए। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए शहर पहुचने वाले पांच दिशाओ पर गेट निर्माण कराया जा रहा है।

related posts