Home आपकी बात गजराज ने जमकर मचाया उत्पात, एक ही रात में चार मकानों को तोड़ा, गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाता है आतंक…..पढ़िये पूरी खबर

गजराज ने जमकर मचाया उत्पात, एक ही रात में चार मकानों को तोड़ा, गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाता है आतंक…..पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

Raigarh News: रायगढ़। गर्मी शुरू होते ही रायगढ़ जिले में जंगलों में रहने वाले गजराजों का आतंक शुरू हो जाता है। भोजन और पानी की तलाश में भटकते-भटकते जंगली हाथियों का दल गांव तक पहुंच जाता है और फिर जमकर उत्पात मचाने के बाद वापस जंगलों में लौट जाते हैं। इसी क्रम में गुरूवार की देर रात रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जुनवानी गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए एक ही रात में चार मकानों को तोड़ा है।


Raigarh News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के बंगुरसिया-जुनवानी क्षेत्र के जंगलों में पिछले लंबे समय से जंगली हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। यहां के जंगलों में रहने वाले जंगली हाथी कभी भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हुए वापस जंगलों में लौट जाते हैं। इसी बीच रायगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुनवानी गांव में बीती देर रात तकरीबन 3 बजे एक नर हाथी ने गांव में दस्तक दी और फिर भोजन की तलाश में एक-एक करके तीन घरों को तोड़ दिया है। जंगली हाथी ने जिनके मकानों को तोडा उनमें बसंत मालाकार, हरिहर मैत्री, शांति बाई यादव के अलावा महावीर साहू के मकान को तोड़ा है। इस घटना में घर में सो रही शांति बाई यादव के पैर में चोट लगने की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Raigarh News: गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की देर रात बंगुरसिया की तरफ से भटकते हुए एक नर हाथी गांव पहुंचा था और फिर उसके घर घर तोड़े जाने के बाद गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल निर्मित हो गया था लोग अपनी जान बचाने भागते नजर आये। जंगली हाथी ने यहां सरसो और आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह गांव पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts