Home मध्यप्रदेश Fraud in Balaghat: चार माह में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 47.5 लाख की ठगी, 50 से ज्यादा लोग हुए शिकार

Fraud in Balaghat: चार माह में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 47.5 लाख की ठगी, 50 से ज्यादा लोग हुए शिकार

by Naresh Sharma

Fraud in Balaghat: बालाघाट, लांजी व किरनापुर क्षेत्र के बहुचर्चित डबल मनी मामले को उजागर हुए करीब एक साल हो चुके हैं, लेकिन कम समय में रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को पूंजी ऐंठने वाले अब भी सक्रिय हैं। ताजा मामला फारेक्स ट्रेडिंग व जमीन के धंधे में निवेश से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक फरियादी ने कोतवाली बालाघाट में कोसमी निवासी दो आरोपितों के खिलाफ जालसाजी कर 47.5 लाख रुपये ऐंठने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जानकारी के अनुसार, दुर्ग के मोहननगर निवासी प्रमोद पिता नीलचंद वाहने ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कोसमी निवासी सौरभ व विकास पिता गजेंद्र हलकरे ने एक साल पहले उसे फारेक्स ट्रेडिंग व जमीन के धंधे में निवेश करने की स्कीम बताई और चार महीने में दोगुनी राशि मिलने की बात कही। फरियादी प्रमोद वाहने हलकरे बंधुओं के झांसे में आ गया। उसने अपने पूरे परिवार से साढ़े 47 लाख रुपये जमा किए और हलकरे बंधुओं को दे दिए। लंबा वक्त बीत जाने के बाद जब उनकी निवेश की गई राशि भी नहीं मिली तो प्रमोद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अनियमित जमा योजना अधिनियम यानी बड्स एक्ट, धारा 420, 120बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने विकास हरकने को अभिरक्षा में ले लिया है, जिसे रविवार को न्यायालय में पेश कर तीन से चार दिन की रिमांड मांगी जाएगी।

आधा सैकड़ा लोगों से हुई धोखाधड़ी

कोसमी निवासी सौरभ और विकास हलकरे दोनों सगे भाई हैं, जो लंबे समय से लोगों को फारेक्स ट्रेडिंग जैसी स्कीम में निवेश कर तीन से चार महीने में दोगुनी राशि लेने का लालच दे रहे हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार, हलकरे बंधुओं ने जिलेभर में 50 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इनमें अधिकतर लोग बालाघाट जिले के हैं। जबकि कुछ लोग महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य के भी है। दोनों भाइयों ने 50 से अधिक लोगों से करीब तीन करोड़ रुपये निवेश कराई है। सालभर बाद भी निवेशकों को उनकी राशि न मिलने के बाद अब हलकरे बंधुओं के खिलाफ पीड़ित निवेश खुलकर सामने आ रहे हैं।

related posts