Home आपकी बात छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिला अग्रवाल महिला संगठन की नई कार्यकारिणी (वर्ष 2024 से 2027) का गठन किया गया, जिसमें सर्व समिति से श्रीमती विनीता अग्रवाल (सीए संजय अग्रवाल) को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया वही श्रीमती शिखा खजांची को सचिव एवं श्रीमती मीना बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।अन्य कार्यकरणी में श्रीमती मंजू बजिनिया एवं श्रीमती सुधा चिडिपाल को उपाध्यक्ष के पद पर,तथा श्रीमती तारा बेरीवाल को संगठन की संरक्षिका के रूप में चुना गयाl
संगठन के अन्य कार्यकारी सदस्य के रूप में श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती मोहिनी अग्रवाल, श्रीमती सरिता बंसल, श्रीमती मधु अग्रवाल एवं श्रीमती कांता गोयल को चुना गयाl यह संगठन विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए रायगढ़ में कार्य अग्रसर हैl संगठन की अध्यक्ष श्रीमती विनीता अग्रवाल का कहना है कि महाराज अग्रसेन जी के आशीर्वाद एवं संगठन की बहनों के सहयोग से रायगढ़ जिला अग्रवाल महिला संगठन निश्चय ही आने वाले समय में एक नया मुकाम हासिल करेगा एवं समाज सेवा के पद पर अग्रसर रहेगा।

related posts