Home आपकी बात पहले जान पहचान बनाया, शादी का झांसा देकर लूट ली आबरू, बाद में शादी से मुकरा, पीड़िता की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

पहले जान पहचान बनाया, शादी का झांसा देकर लूट ली आबरू, बाद में शादी से मुकरा, पीड़िता की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

by Naresh Sharma

रायगढ़। गांव में ड्रायवरी करने आये एक युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से इंकार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को फरार होनें से पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रैरूमा खुर्द चैकी का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस चैकी रैरूमाखुर्द में एक महिला ने चंदन कुमार रवानी उम्र 30 साल निवासी जिला जशपुर पर शादी का प्रलोभन देकर पिछले 4 माह से शारीरिक शोषण करने संबंधी आवेदन दिया गया। महिला ने बताया कि चंदन उसके गांव ड्रायवरी का काम करने आया हुआ था जो इसके घर के पास किराया मकान लेकर रह रहा था। दोनों में जान पहचान के बाद एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किये और बातचीत करते थे।


महिला ने बताया कि चंदन का उसके घर भी आना जाना था, इसी बीच चंदन शादी का प्रस्ताव रखा और माह दिसंबर में घर में अकेली पाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद कई अलग अलग स्थानों में चंदन ने शादी करने की बात कहकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। बीते फरवरी माह में चंदन महिला को अपने साथ बिलासपुर लेकर गया जहां से वापस आने पर शादी की बात बोला था पर बिलासपुर से आने के बाद चंदन शादी की बात से इंकार करने लगा।


महिला के आवेदन पर चैकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक मनीषकांत सिंह द्वारा आरोपित चंदन कुमार रवानी के विरूद्ध के विरूद्ध धारा 376(2)(द) आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी मिल चुकी थी जो अपने गांव से फरार होने की फिराक में था पर नाकाम रहा। आरोपी को आज रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।

related posts