Home मध्यप्रदेश Fire In Badwani: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक

Fire In Badwani: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक

by Naresh Sharma

Fire In Badwani: बड़वानी, ठीकरी तहसील के ग्राम दवाना के भावसिंग बाबा मेला ग्राउंड के पास गीते कांप्लेक्स में स्थित मां वैष्णो देवी कपड़ा दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग से लाखों रुपये के कपड़े धूं-धूं कर जल उठे। आग की लपटे दूर तक दिखाई दी।

मौके पर ठीकरी के फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया जा रहा है। वहीं आग लगने से लाखों रुपये का कपड़े और फर्नीचर जलकर खाक हो गया हैं। वहीं अब आस-पास लगी दुकानों तक आग को जाने से रोका।

दुकान मालिक दीपक भावसार ने बताया कि दुकान खोलने से पहले उनके पास फोन आया कि दुकान में आग लग गई। वैसे ही ब्राह्मणगांव से दवाना पहुंचे। फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर ठीकरी पुलिस भी पहुंच चुकी है।

related posts