Home रायगढ़ Raigarh: सुने मकान में चोरी, नगदी रकम के अलावा हजारों का सामान ले उड़े चोर, पीड़ित की शिकायत के बाद थाने में हुआ एफआईआर

Raigarh: सुने मकान में चोरी, नगदी रकम के अलावा हजारों का सामान ले उड़े चोर, पीड़ित की शिकायत के बाद थाने में हुआ एफआईआर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में अज्ञात चोरों ने महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी के सुने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर क्षेत्र के दुर्गा चैक निवासी सुरेश बेहरा ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह महिला बाल विकास विभाग में सहायक गे्रड 3 में पदस्थ है। 28 जून की सुबह वह पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होनें तमनार क्षेत्र के ग्राम आमगांव गया हुआ था। शादी के बाद कल सुबह जब वह अपने मकान पहुंचा तो देखा कि घर के सामने का गेटा का ताला टूटा हुआ था, साथ ही दरवाजा खुला हुआ था। अनहोनी घटना की आशंका देखते हुए जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पडा था।
पीड़ित ने बताया कि सूने मकान से अज्ञात चोरों ने नगदी रकम 42 हजार, लैपटाॅप, दो स्मार्ट वाॅच के अलावा छोटे बच्चों का दो नग चांदी का पायल को मिलाकर कुल 54 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।

related posts