Home आपकी बात पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पीया चूहे मारने की दवा, अस्पताल ले जाते समय मौत के बाद, जांच उपरांत पति पर एफआईआर…..पढ़िये पूरी खबर

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पीया चूहे मारने की दवा, अस्पताल ले जाते समय मौत के बाद, जांच उपरांत पति पर एफआईआर…..पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में चरित्र शंका करते हुए गाली गलौज और मारपीट से क्षुब्ध महिला के द्वारा चूहे मारने की दवा का सेवन करके आत्महत्या करने के मामले में परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपुर निवासी दयाराम यादव ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी मझली लडकी बबली यादव का फरवरी 2024 में रामकुमार यादव निवासी जगालमहुआ से प्रेम विवाह हुआ था। शादी में परिजनों के द्वारा अपने हैसियत के हिसाब से पलंग,आलमारी, कपड़ा के अलावा अन्य सामान दिये थे। शादी के करीब 5-6 माह तक बेटी दमाद दोनो ठीक रहे इसके पश्चात दमाद राम कुमार यादव के द्वारा उनकी बेटी बबली यादव के चरित्र पर शंका करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता था। जिससे बबली कई बार भाग कर अपने मायके पहुंचकर परिजनों को उसके साथ घटित हुई आपबीती बताती थी।


चरित्र शंका को लेकर प्रताड़ित
परिजनों ने यह भी बताया कि पति की प्रताडना से तंग आकर जब उनकी बेटी घर आ गई थी तब गांव के सरपंच, उपसरपंच के द्वारा बबली को समझाने के बाद अगस्त माह में पुनः अपने सुसराल गई। इसके बावजूद फिर से राजकुमार ने अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए उसके साथ मारपीट की गई।
दहेज का सारा सामान जला दिया
महिला के पति रामकुमार यादव ने बबली के परिजनों द्वारा दिये गए दहेज के सामान को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर बबली यादव ने 08 दिसंबर की सुबह चुहा मारने की दवा का सेवन कर लिया। इस मामले की सूचना रामकुमार यादव ने बबली के परिजनो को देते हुए कहा कि तुम्हारी लड़की को कुछ हो जाएगा उसका जिम्मेदार तुम लोग भी रहोगे। परिजनों के द्वारा बबली को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिये कहा गया लेकिन इसके बावजूद राजकुमार ने अपनी पत्नी बबली का उपचार नही कराया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
परिजनों ने बताया कि 10 दिसंबर को वह अपने लड़की को देखने ग्राम जगालमहुआ पहुंचे जहां बबली की तबियत अधिक खराब होनें पर उसे उपचार हेतु कापू सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था। जब वे लोग बंधनपुर के पास पहुंचे ही थे कि प्रातः 3 बजे उनकी बेटी बबली की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को शव अपने गांव लेकर शव का कफन दफन किया गया।
राजकुमार के खिलाफ हुआ एफआईआर
बहरहाल मृतका बबली यादव के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आज सुबह कापू पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत महिला के पति रामकुमार यादव के खिलाफ आत्महत्या के दुष्पे्ररित करने की धारा 108 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

related posts