Home छत्तीसगढ़ डीजे के म्युजिक बाॅक्स में रखा अवैध शराब जब्त, आबकारी टीम ने मारा छापा, अवैध महुआ शराब पर सक्ती में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई

डीजे के म्युजिक बाॅक्स में रखा अवैध शराब जब्त, आबकारी टीम ने मारा छापा, अवैध महुआ शराब पर सक्ती में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई

by Naresh Sharma

सक्ती. आबकारी विभाग की टीम ने सक्ती में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक घर में जांच करने पर म्युजिक बाॅक्स भीतर छिपा रखे अवैध शराब को पकड़ा गया है। जिसे जब्त कर आबकारी टीम आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपायुक्त आबकारी स.उ.द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में गुरूवार को वार्ड नंबर 19 सोंठी थाना सक्ती में रहने वाली पदमाबाई सतनामी पति विनोद सतनामी के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का भंडारण करने की सूचना मिली। साथ ही ग्राहकों को महुआ शराब बेचने की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पहले खरीददार से महुआ शराब की खरीददारी कराई गई। महुआ शराब बिक्री की पुष्टि पर सक्त आबकारी वृत्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की। काफी छानबीन के बाद पदमाबाई के कमरे में रखे डीजे के म्यूजिक बाॅक्स के अंदर छिपाकर रखा 2 नग बड़ी प्लास्टिक की पन्नी प्रत्येक में भरा 15 लीटर महुआ शराब और ग्राहकों को बेचने के लिए 10 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 150 मिली महुआ शराब बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 31.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।
आरोपी रिमांड में जेल दाखिल
आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी स्टाफ भारती, कमलेश यादव, परसराम कहरा का योगदान रहा।

related posts