Home छत्तीसगढ़ हाथी की करंट लगने से हुई मौत के मामले में विधुत कर्मी को बनाया आरोपी, कुछ दिनों पहले जंगल में मिला था हाथी का शव

हाथी की करंट लगने से हुई मौत के मामले में विधुत कर्मी को बनाया आरोपी, कुछ दिनों पहले जंगल में मिला था हाथी का शव

by Naresh Sharma

कोरबा। वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के गिद्धकुंवरी जंगल में कुछ दिन पहले एक हाथी का नाला में मिला था जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया था।जहां सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच कारवाही शुरू की।हाथी की मौत 11 केवी विधुत प्रवाह तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई थी।वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की इस दौरान जानकारी मिली कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते होने की बात सामने आई।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हाथी की मौत हुई थी वहां पहले से ही विधुत व्यवस्था खराब थी करंट प्रवाहित थी इस बात को लेकर सीएसईबी विभाग से शिकायत कई बार की गई थी लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते हाथी की मौत की घटना सामने आई।

स्थानीय लोगों की माने तो इससे पहले भी कई शिकायत की जा चुकी जा लेकिन विधुत व्यवस्था को नहीं सुधारना विभाग की बड़ी लापरवाही है इसमें किसी इंसान की भी जान जा सकती थी आज हाथी की मौत का जिम्मेदार विभाग है।

इस मामले में जांच में बाते सामने आई इसमें सीएसईबी कर्मी सहायक ग्रेट 2 पर पदस्थ गौतम आमटे को आरोपी बनाया गया है इनकी जानकारी और शिकायत मिलने के बाद भी वो लापरवाही करते रहे।

वन विभाग की माने तो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाही की जा रही है वही विभाग को भी फिर से सूचना देकर विधुत व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है इसके अलावा लगातार जंगल में वन विभाग की टीम नजर बनाए रखी है और जंगल में जंगली जीव के जंतु के शिकार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

related posts