Home छत्तीसगढ़ कच्चे मकान का दीवार गिरने की घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, कोदईडीपा गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

कच्चे मकान का दीवार गिरने की घटना में बुजुर्ग महिला की मौत, कोदईडीपा गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

by Naresh Sharma

रायगढ़। कच्चे मकान में रसोई गैस का दीवार गिर जाने की घटना में एक बुजुर्ग महिला की मलबे में दबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसडोल के कोदईडीपा की रहने वाली बुजुर्ग महिला गुरूवारी धनवार पति सुखलाल धनवार 42 साल आज सुबह तकरीबन 5 बजे सुबह का नाश्ता बनाने के लिये रसोई घर से बर्तन निकाल रही थी इसी बीच रसोई का मिट्टी का दीवार भरभरा कर महिला के उपर गिर गई जिससे घटना स्थल पर ही मिट्टी के मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से उनके घर के रसोई कमरे का दीवार काफी कमजोर हो गया था जिस वजह से आज यह घटना घटित हो गई। मलबे के नीचे दबकर महिला की मौत की खबर मिलते ही तमनार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts