Home देश-विदेश Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, यूपी-उत्तराखंड में भी डोली धरती

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, यूपी-उत्तराखंड में भी डोली धरती

by Naresh Sharma

Earthquake in Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 30 सेकंड से अधिक समय तक तेज झटके महसूस किए गए। इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली में भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पौड़ी में था। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली में तीव्रता 5.3 मापी गई है। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस समय अधिकांश दफ्तरों में लंच का समय था। भूकंप के समय दिल्ली में मेयर के चुनाव की कार्यवाही चल रही थी। वहां मौजूद लोग भी डर गए। अब तक किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake in Delhi-NCR: पढ़िए लाइव अपडेट्स

– उत्तरप्रदेश के कानपुर में भी भूकंप से झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड के हल्दवानी में भी लोग घरों से बाहर निकल गए।

– उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी झटके महसूस किए गए हैं। पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां खतरा अधिक है। उत्तराखंड में 5.4 तीव्रता मापी गई है।

– पिछले साल भारत में 400 से अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अंदर मौजूद सिर्फ 2 फीसदी एनर्जी रिलीज हो सकी है।

related posts