Home छत्तीसगढ़ नशीले इंजेक्शन का डीलर फरार आरोपी देवेंद्र सिंह को उड़नदस्ता टीम ने साडबार से किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के समय उसके बैग से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 40 नग AVIL INJECTION भी बरामद

नशीले इंजेक्शन का डीलर फरार आरोपी देवेंद्र सिंह को उड़नदस्ता टीम ने साडबार से किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के समय उसके बैग से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 40 नग AVIL INJECTION भी बरामद

by KhabarDoot Desk

संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को कल शाम में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी देवेंद्र सिंह साडबार के पास अपनी बाइक से नशीले इंजेक्शन के डिलीवरी करने के लिए आया हुआ है, सूचना मिलते ही तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने साडबार स्मृति वन के पास घेराबंदी कर देवेंद्र सिंह को पकड़ा,, इस बार भी देवेंद्र सिंह भागने का प्रयास किया लेकिन भाग नहीं पाया.. उसके पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 40 नग AVIL INJECTION भी बरामद हुआ,, आरोपी को उसके पूर्व के अपराध के लिए भी तथा वर्तमान के अपराध के लिए भी गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,, रंजीत गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र सिंह अंबिकापुर एरिया का सबसे बड़े नशीले इंजेक्शन के डीलर के रूप में काम कर रहा था यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी सफलता है..9 जुलाई 2025 को मौके से फरार होने के बाद देवेंद्र सिंह को पकड़ना हम लोगों के लिए एक चैलेंज था क्योंकि यह अंडरग्राउंड होकर इंजेक्शन का व्यापार बेरोजगार लोगों से कराता है, इसीलिए देवेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पूरा सूचना तंत्र फैला दिया गया था उसी के परिणाम स्वरूप अगले दिन ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
नशीले इंजेक्शन पर उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्यवाही से नशे के सौदागरों मे हड़कंप मचा हुआ हैl

related posts