सरिया । काम करके घर लौट रहे बाईक सवार युवक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला सरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरिया थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए एकावन निषाद ने बताया कि वह रतनपाली का रहने वाला है। एकावन ने बताया कि उसका बेटा दिवेश निषाद सरिया के जय दुर्गा इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करता था। कल शाम 7 बजे वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूबी से वापस अपने घर रतनपाली जा रहा था। इसी दौरान जब वह पंचधार रोड़ के पास स्थित देशी शराब दुकान के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे टेªक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दिवेश को जोरदार ठोकर मार दिया।
इस घटना में बाईक सवार युवक के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही साथ उसकी मोटर सायकल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बहरहाल मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट के बाद सरिया पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।