Home मध्यप्रदेश Dindori News : चरित्र पर संदेह को लेकर महिला की पीटकर हत्या, आरोपित पति फरार

Dindori News : चरित्र पर संदेह को लेकर महिला की पीटकर हत्या, आरोपित पति फरार

by Naresh Sharma

Dindori News : डिंडौरी, जिले के बजाग थाना के एक गांव में महिला की उसके पति ने ही चरित्र पर संदेह को लेकर मारपीट और फिर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। आरोपित पति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने अपनी पत्नी को लेकर रिश्तेदारी में गया हुआ था। छह अप्रैल की रात पत्नी से उसका विवाद हो गया और उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपित ने अपनी पत्नी के नाजुक अंग में डंडे से गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे काफी ब्लडिंग हो गई। घटना की जानकारी महिला ने अपनी बहन को दी। महिला का घरेलु इलाज के लिए दवा लेने की बात कह कर उसकी बहन सात अप्रैल को सुबह घर से निकली थी। वापस आने पर संबंधित महिला मृत अवस्था में मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद आरोपित पति फरार हो गया।

related posts