Home छत्तीसगढ़ Dhamtari News: कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत समेत पांच आरोपित गिरफ्तार, जल्द मामले का खुलासा करेगी पुलिस

Dhamtari News: कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत समेत पांच आरोपित गिरफ्तार, जल्द मामले का खुलासा करेगी पुलिस

by Naresh Sharma

धमतरी। योगेश नेताम को दिनदहाड़े घेरकर उसके शरीर में 20 से अधिक बार चाकू गोदकर उसकी हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित धमतरी में ही छिपे थे। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी सभी आरोपितों के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। वहीं इस मामले में प्रेस कांन्फ्रेस कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

दरअसल, 21 अप्रैल को मकेश्वर वार्ड निवासी योगेश नेताम की रामसागरपारा धोबी चौक निवासी कुख्यात बदमाश गणेश राजपूत व उसके साथियों ने मिलकर उसके शरीर पर 20 से अधिक बार चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित गणेश राजपूत, राकेश समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपितों को पकड़ने पुलिस जुट गई थी। दूसरे दिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की सात टीम गठित की गई, जो आराेपितों को पकड़ने पूरी ताकत झोंक दी थी।

सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित गणेश राजपूत, राकेश समेत अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों से हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस अभी आरोपितों की गिरफ्तारी पर कुछ नहीं बोल पा रही है। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य का कहना है कि 24 अप्रैल को प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या

योगेश नेताम की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होने की चर्चा है। आरोपित गणेश राजपूत ने मृतक योगेश को वर्ष 2019 में मारने की धमकी दी थी। जिस समय आरोपित गणेश ने मिशन स्कूल मैदान में अटल आवास पंचवटी के एक युवक की हत्या की थी। इसी के चलते योगेश नेताम की हत्या होने की चर्चा है। फिलहाल पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद ही हत्या का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।

related posts