Home छत्तीसगढ़ Dhamtari News: धमतरी विधायक रंजना साहू की कार गरियाबंद में पलटी, घायल

Dhamtari News: धमतरी विधायक रंजना साहू की कार गरियाबंद में पलटी, घायल

by Naresh Sharma

धमतरी। Dhamtari News: छत्‍तीसगढ़ के धमतरी विधायक रंजना साहू एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। खबरोंं के अनुसार कोदोमाली तौरेंगा मार्ग के पास विधायक रंजना साहू की गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि विधायक रंजना साहू बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने देवभोग जा रही थीं। एक्सीडेंट के बाद विधायक रंजना साहू को वापस मैनपुर अस्पताल लाया जा रहा है। खबरों के अनुसार इस सड़क हादसे में विधायक को हल्की चोट आई है।

related posts