Home आपकी बात डेम में तैरता मिला हाथी का शव, करंट से मौत होने की आशंका, यहां थम नही रहा गजराजों की मौत का सिलसिला….पढ़िये पूरी खबर

डेम में तैरता मिला हाथी का शव, करंट से मौत होने की आशंका, यहां थम नही रहा गजराजों की मौत का सिलसिला….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में करंट की चपेट में आकर एक बार फिर से हाथी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के अंतर्गत आने वाले गीतकुमारी गांव में स्थित डेम में शनिवार की सुबह हाथी का शव तैरते देखा गया। बताया जा रहा है कि 11केबी करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से इस हाथी की मौत हो गई है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
करंट प्रवाहित तार बहुत नीचे होनें से यह घटना होनें की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

related posts