Home छत्तीसगढ़ पूरी नृत्य महोत्सव में सम्मानित हुईं रायगढ़ की बेटियां, नृत्यगुरु तब्बू परवीन गुरू समृद्धि अवार्ड से सम्मानित, कल्चरल डेवलपमेंट फाउंडेशनइंटरनेशनल मेगा रविन्द्र डांस म्यूजिक फेस्टिवल के बैनर तले हुआ आयोजन

पूरी नृत्य महोत्सव में सम्मानित हुईं रायगढ़ की बेटियां, नृत्यगुरु तब्बू परवीन गुरू समृद्धि अवार्ड से सम्मानित, कल्चरल डेवलपमेंट फाउंडेशनइंटरनेशनल मेगा रविन्द्र डांस म्यूजिक फेस्टिवल के बैनर तले हुआ आयोजन

by Naresh Sharma

रायगढ। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की पावन नगरी पूरी में 25 से 26 फरवरी तक आयोजित संगीत प्रतियोगिता में रायगढ़ की बेटियों ने भी हिस्सा लिया था। अपने गुरु तब्बू परवीन के साथ ये सभी प्रतियोगी अंतराष्ट्रीय श्री संस्कृति महोत्सव समिति द्वारा दो दिवसीय नृत्य एवं कला प्रतियोगिता जो ओडिसा के पूरी में आयोजित किया गया था जिसमे कत्थक, सोलो कत्थक में भाग लेकर शानदार प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया।


प्रतियोगिताओं में तब्बू परवीन को गुरु समृद्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं हर्षिता बंसल परिधि मुंद्रा सनाया जैन रूही शर्मा को राधा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। हर्षिता बंसल, परिधि मुद्रा सनाया जैन रूही शर्मा कत्थक में राधा श्री अवार्ड से सम्मानित हुई। वही कत्थक गुरु तब्बू परवीन गुरू श्री ठाकुर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बच्चो ने रायगढ़ घराने की कत्थक सोलो की सभी बच्चो ने पूरी में शानदार प्रस्तुति दी।


सभी बच्चों की विजयी मुस्कान से कला प्रेमियों को अपार उत्साह से भर दिया। नृत्य प्रशिक्षण एवं कला के क्षेत्र में तब्बू परवीन के द्वारा बेहतर परिणाम दिए जा रहे है इनके यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बच्चियों ने इस सफलता का श्रेय अपनी गुरु तब्बू परवीन को दिया है। इससे पहले भी कत्थक गुरू तब्बू परवीन के शिष्यों ने देश के अलग-अलग राज्यों में राज्यों में अपनी प्रस्तुती शानदार प्रस्तुती देकर रायगढ़ जिले का नाम रोशन करते आ रहे हैं।

related posts