Home छत्तीसगढ़ फिल्मी अंदाज में व्यापारी के घर डकैतों ने मारी एंट्री, हाथ पैर बांधकर नगदी सहित जेवरात ले भागे लुटेरे, पढ़िये पूरी खबर

फिल्मी अंदाज में व्यापारी के घर डकैतों ने मारी एंट्री, हाथ पैर बांधकर नगदी सहित जेवरात ले भागे लुटेरे, पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

आधे दर्जन से अधिक नकाबपोश डकैतों के द्वारा फिल्मी अंदाज में एक व्यापारी को उसके ही घर में बंधक बनाकर नगदी रकम और सोनें चांदी के जेवरात लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दुर्ग जिले के अंजोरा चैकी क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के अंजोरा चैकी क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में डकैती की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और व्यापारी दिलीप मिश्रा के हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद घर में रखे 25 हजार नगदी और 35 तोला सोना के जेवरात लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने मुताबिक शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात घटना बताई जा रही है। रसमड़ा के दिलीप टिम्बर के संचालक दिलीप मिश्रा का घर नेशनल हाइवे के किनारे है। वे अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। देर रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश ने घर के सामने दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद दिलीप मिश्रा का हाथ पैर को बांधकर घर के आलमारी को तोड़ा और पूरा सामान बिखरा दिया। आलमारी में रखे नगदी समेत सोना चांदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलगांव थाना और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। पुलिस के मुताबिक दिलीप की फर्नीचर की दुकान और आरामिल है। वहीं घर भी बनाया है। दूसरा मकान दुर्ग में भी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश की करतूत कैद हो गए है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।मामले में दुर्ग पुलिस ने जांच शुरू की।


बाहरी गिरोह का हो सकता है हाथ
बताया जा रहा है कि वारदात के तरीका से आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले बाहरी गिरोह के द्वारा घटना घटित की आशंका जताई जा रही है। इस प्रकार की घटना झाबुआ गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जाता है। इससे पहले रायपुर और राजनांदगांव में इस की घटना की वारदात को अंजाम दे चुके है।


हाइवे किनारों के घरों को बनाते हैं निशान
ये गिरोह नेशनल हाइवे के किनारे लगे घरों को निशाना बनाते है। ट्रक से उतरते है और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। फिलहाल पुलिस टीम मामले में आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

related posts