Crime News : ग्वालियर. दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की और पति ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए अपने दोस्तों से पत्नी के साथ दुष्कर्म कराया और उसे प्रताडि़त भी किया। ये पूरा मामला मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान सामने आया, जब पीड़िता न्याय की गुहार करने आई थी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में मंगलवार को करीब दो सैंकड़ा लोग पुलिस से न्याय मांगने के लिए पहुंचे। पीड़ितों की शिकायत थी कि उनकी सुनवाई थाना पुलिस नहीं कर रही है। पीड़ितों की शिकायत पर आला अफसरों ने संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में पहुंची सत्यनारायण की टेकरी की रहने वाली महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दुष्कर्म किया।
पति ने उसके साथ मारपीट की और अपने दोस्तों से दुष्कर्म कराया। किसी तरह से में घर से भाग कर अपने मायके पहुंची अब ससुराल वाले उसे जबरन ले जाने की जिद कर रहे हैं। पुलिस थाने में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता की शिकायत सुनकर पुलिस अफसरों ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में ये भी मामले आए सामने
इधर आनंद नगर में रहने वाली पूनम शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके पति मुरैना के एक स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है। वहां के हेडमास्टर बृजेश उनके साथ अभद्रता करते है और वह मेरे साथ भी मारपीट कर चुके है। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है लेकिन बृजेश अब उसे केस वापस लेने लिए धमका रहे हैं। इस पर पुलिस अफसर ने बहोड़ापुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।