Home छत्तीसगढ़ Crime News: शराबी पिता बना हैवान, 2 साल की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, पत्नी पर भी जानलेवा हमला

Crime News: शराबी पिता बना हैवान, 2 साल की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, पत्नी पर भी जानलेवा हमला

by Naresh Sharma

कांकेर। Crime News कांकेर जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के साल्हे में एक पिता की हैवानियत सामने आई है। जहां आरोपित पिता ने शराब के नशे में और पत्नी पर शक होने के चलते अपनी मासूम 2 वर्षीय बच्ची को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया। इतनी ही नहीं आरोपित ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया। इस हमले में आरोपित की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम साल्हे मे हैवान बाप ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक-पटककर हत्या कर दी है। दरअसल पति अपने पत्नी पर शक करता था और आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था। बीती रात भी पति शराब के नशे में था और घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसके बाद आरोपित आवेश और नशे में आकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। साथ ही आरोपित ने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर किया है। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई है। पत्नी को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की जांच में जुट गई है।

साल के पहले महीने कांकेर में दो बड़ी हत्या

साल 2023 के जनवरी महीने में ही कांकेर में दो बड़ी हत्या की वारदात सामने आई है।जिसमे कांकेर के घोटिया में 2 सगे बेटों सहित अन्य ने अपने को ही बाप को मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ में टांग दिया था। वही कांकेर जिले के ही पखांजुर क्षेत्र में बेटे ने अपने पिता की डंडे से मारकर हत्या कर दी थी।

related posts