Home आपकी बात शनिवार को रायगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट, 14 मरीज मिले, पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 22

शनिवार को रायगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट, 14 मरीज मिले, पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 22

by Naresh Sharma

रायगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश में रोजाना कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रायगढ़ में शनिवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट सामने आया है। प्रदेश भर में कराई जा रही जांच में रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 14 मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की उपयोगिता और दो गज की दूरी की मांग एक बार फिर बढ़ गई है।


छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़  में कुल 31 नए मरीज सामने आए हैं जिसमे सर्वाधिक रायगढ़ में 14 केसेस सामने आए हैं इसके अलावा रायपुर 1 बालोद 1, धमतरी 1, सूरजपुर 1, बस्तर 1 बलौदा बाजार, 2 नए कोविड संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। केसों में बढ़ता इजाफा प्रदेश और देश के लिए चिंता का विषय बन सकता है।इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 66 पहुंच चुकी है।


मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में शुक्रवार से पहले कुल कोरोना के 4 मरीज पाॅजिटिव पाये गए थे वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई जिनमें जिला अस्पताल के पैथालाॅजी लैब में काम करने वाले दो कर्मचारियों के अलावा पुसौर में एक गर्भवती महिला में कोरोना के लक्षण पाये गए थे। वहीं शनिवार को की गई जांच ने पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या का रिकार्ड तोडते हुए 14 मरीजों की पुष्टि की है। इनमें पुसौर से 4, तमनार से 4 शहरी क्षेत्र से 4, घरघोडा से एक और रायगढ़ से लगे झरियापाली गांव से 1 पाजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिसके बाद रायगढ़ शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर मास्क की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इसके साथ-साथ दो गज की दूरी रखना भी सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जान पड़ता है।

हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो इस बार का कोरोना वायरल जान लेने जितना खतरनाक या घातक नही माना गया है। इसके बावजूद पहले से बीमार मरीजों को यह संक्रमण भारी पड़ सकता है।

related posts