Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

एनटीपीसी लारा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

by Naresh Sharma

एनटीपीसी लारा में दिनांक 30 अक्तूबर से चल रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 का समापन समारोह 15 नवम्बर 2024 को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभरम्भ श्री अनिल कुमर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री कुमर ने कहा, सत्यनिष्ठा से कार्य करते हुए देश को एक विकाशित राष्ट्र बनाना है. सभी को सत्य और निष्ठा से कार्य करना है और अनैतिक कार्य नहीं करना है।
एनटीपीसी लारा में सतर्कता विभाग द्वारा 28 अक्तूबर से 3 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग की दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी वर्ग का समवेशी सहभागिता से मनाया गया। इसी दौरान कर्मचारीगण, गृहीनियों, सहयोगियों एवं ग्रामीण विद्यार्थियों एवं आम लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता, कर्मशाला, संगोष्ठी, सम्मेलन आदि आयोजित किया गया था। सभी प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रेरिता महिला समिति एवं बाल भवन की बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटका का मंचन किया गया। इस वर्ष की थीम है सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की उन्नति है।
इस वर्ष अगस्त 16 से लेकर 15 नवम्बर 2024 तक त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसकी अंतिम दिवस पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा प्रेरिता महिला समिति, श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री हरी शंकर पटेल, उप प्रबन्धक (सतर्कता), प्रेरिता महिला समिति की कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

related posts