Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेट पर शेयर किया 18 साल का एमएसपी का आंकड़ा, बीजेपी को बताया किसान विरोधी

सीएम भूपेश बघेल ने इंटरनेट पर शेयर किया 18 साल का एमएसपी का आंकड़ा, बीजेपी को बताया किसान विरोधी

by Naresh Sharma

रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने पिछले 18 साल का धान खरीदी का एमएसपी का आंकड़ा शेयर करते हुए बीजेपी को किसान विरोधी बताया है। उन्‍होंने कहा, भाजपा के शासन में केवल 55 प्रतिशत एमएसपी बढ़ा है, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन 134 प्रतिशत तक बढ़ा। सीएम ने ट्वीट में कहा, इन आंकड़ों से भाजपा के कथित रूप से किसान हितैषी होने का दावा खोखला सिद्ध हो जाता है।

आँकड़े जो दिखाते हैं #किसान_विरोधी_भाजपा की नीयत

यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2013-14 के दौरान 9 वर्षों में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹560 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹1310 प्रति क्विंटल किया गया। यह वृद्धि लगभग 134 प्रतिशत होती है।

दूसरी ओर भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक 9 वर्षों में धान के समर्थन मूल्य में सिर्फ ₹730 की वृद्धि कर ₹2040 प्रति क्विंटल (सिर्फ 55 प्रतिशत वृद्धि) निर्धारित किया गया। जिससे भाजपा के कथित रूप से किसान हितैषी होने का दावा खोखला सिद्ध हो जाता है।

related posts