मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 से 13 मई दिन तक बिलासपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री निवास से इस संबंध में उनके प्रवास व कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी जारी की गई है। सीएम बघेल 11 मई को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात करेंगे। सीएम हाउस से जारी कार्यक्रम के तहत सीएम बघेल सुबह 10:30 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे। 11:30 बजे ग्राम पर बेलटुकरी स्थित हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां से गोठान के लिए प्रस्थान करेंगे। गौठान में महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा करेंगे। रीपा के तहत संचालित किए जा रहे हैं औद्योगिक गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे बेलटुकरी से सीपत के लिए प्रस्थान करेंगे। सीधे मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। वहां से भागवत कथा में शामिल होंगे। व स्थानीय कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे। दोपहर 2:10 बजे से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम रहेगा। इसमें सीपत व आसपास के ग्रामीणों से राज्य शासन की योजनाओं के संबंध में सीएम सीधी बात करेंगे। भेंट मुलाकात के बाद दोपहर 3:30 बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। एनटीपीसी गेस्ट हाउस में जलपान के बाद मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के समाज से चर्चा करेंगे। शाम 5:00 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। दूसरे दिन 12 मई को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रवास रहेगा। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी में उनके प्रवास को देखते हुए हेलीपैडनिर्माण पूरा कर लिया है। 11:45 भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है । महाविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मालूम हो कि सीएम बघेल ने बजट सत्र के दौरान बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरा में महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए बेलतरा प्रवास के दौरान अकलतरा में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वे गोठान के लिए रवाना होंगे। रीपा कार्यक्रम के तहत संचालित हो रही विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। अकलतरी से सड़क मार्ग के जरिए लखराम पहुंचेंगे। वहां मंदिर में पूजन पूजा-अर्चना करेंगे। अकलतरी हेलीपैड से बेलतरा के लिए उड़ेंगे। दोपहर 2:00 उनका हेलीकॉप्टर बेलतरा पहुंचेगा। बेलतरा में स्थानीय निवासी के घर भोजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2:30 से 4:00 के बीच भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे 6:00 रायपुर पुलिस मैदान स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग होगी। वहां से सड़क मार्ग के जरिए सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे।
0 13 को बिलासपुर प्रवास
सीएम बघेल 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दिन सुबह 11:30 बजे एसईसीएल हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी। सुबह 11:30 से 1:00 के बीच निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच अरपा विकास प्राधिकरण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अरपा प्रोजेक्ट के तहत अरपा नदी में निर्माणाधीन बैराज के अलावा नदी के सुंदरीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। दोपहर 2:00 से 2:15 के बीच में मंदिर जाएंगे। पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 2:15 से 2:40 के बीच में स्थानीय निवासी के घर भोजन करेंगे इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल स्थित सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के उन्नयन कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शाम 4:00 बजे एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे। चायपान के बाद कुछ देर विश्राम करेंगे।
समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा
एसईसीएल गेस्ट हाउस में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निवासरत विभिन्न समाजों के प्रमुखों के अलावा सामाजिक गतिविधियों में शामिल पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। जानकारी के अनुसार इस दौरान सीएम बघेल राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर समाज प्रमुखों से चर्चा करेंगे। शासन द्वारा किए जा रहे कामकाज को लेकर सलाह मशविरा भी करेंगे। इसके अलावा शासन की योजनाएं जिसको धरातल पर लाया जा चुका है, समाज प्रमुख सरकार से क्या अपेक्षा करते हैं। इस संबंध में भी खुलकर बात रखेंगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे एसईसीएल वसंत विहार स्थित हेलीपैड से शाम 5:20 पर रायपुर के लिए उड़ जाएंगे।