Home आपकी बात “बच्चों तुम थोड़ा सुस्ता लो… हम कर रहे निगरानी” हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो आया सामने

“बच्चों तुम थोड़ा सुस्ता लो… हम कर रहे निगरानी” हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो आया सामने

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धमरजयगढ़ वन मंडल में विचरण करने वाले जंगली हाथियों का एक ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाथियों का दल जंगल में आराम करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि हाथियों का दल जब आराम करते हैं तब दल के अन्य हाथी किस तरह निगरानी करते हैं।  
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के रायगढ़ रोड़ में स्थित अनिल ढाबा के सामने जंगल में हाथियों के दल का विश्राम करते हुए ड्रोन कैमरे का वीडियो हाथी मित्र दल के सदस्यों ने लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों के इस दल में कुल 11 हाथी नजर आ रहे हैं। जिसमें से 7 हाथी के बच्चे बेफ्रिक होकर आराम फरमा रहे हैं वहीं चार बड़े हाथी अलग-अलग दिशाओं में सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाये हुए है। हाथियों के दल का यह फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानों उन्होंने अपने बच्चों से कहा होगा “बच्चों तुम थोड़ा सुस्ता लो… हम कर रहे निगरानी”
हाथी मित्र दल के सदस्यों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया था कि हाथियों का यह दल धरमजयगढ़ वन मंडल के मेढ़रमार, लामबहरी, तेंदूमार या शेरबन की ओर आगे बढ़ सकते हैं। अनिल ढाबा के सामने हाथियों का जो दल रुका था वह देर रात रायगढ़ मुख्य मार्ग को पार कर कोषाबाडी की तरफ चले गए है। जिसके बाद हाथी मित्र दल ने मेंढरमार तथा संतोष नगरवासियों को सावधान रहने की अपील की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में इन दिनों कुल 126 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 112 हाथी तो वहीं रायगढ़ वन मंडल में 14 हाथियों की मौजूदगी है। वन विभाग हाथियों के दल पर निगरानी बनाये हुए है।  

related posts