Home मध्यप्रदेश Chhindwara Crime News: कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhindwara Crime News: कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से दिनदहाड़े चार लाख की लूट, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

by Naresh Sharma

छिंदवाड़ा, शहर में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से अज्ञात बदमाशों ने सरेराह 04 लाख रुपये की लूट कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

धरम टेकडी चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। वारदात बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बनगांव रिंग रोड की है। शनिचरा निवासी कांट्रेक्‍टर बिल्टू चटर्जी के मुताबिक दो बदमाश बाइक से कंस्ट्रक्शन साइट दिखाने के बहाने आए थे। जिसके बाद वो उनके साथ कार में पीछे बैठ गए और कंस्‍ट्रक्‍शन साइट पर जाने लगे। तभी रास्‍ते में बदमाशों ने चलती गाड़ी मे उन पर कट्‌टा अड़ा दिया और उनके पास से एक लाख रुपये कैश और 7 तोला वजनी सोने की चेन लूटकर ले गए। धरम टेकडी पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है। वारदात स्‍थल के आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेे जा रहे हैं। 

related posts