Home मध्यप्रदेश Chhindwara Crime News: अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश, प्रेमिका की बेवफाई से नाराज होकर युवक पर किए थे चाकू से 36 वार

Chhindwara Crime News: अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश, प्रेमिका की बेवफाई से नाराज होकर युवक पर किए थे चाकू से 36 वार

by Naresh Sharma

Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मृतक आशीष चौरसिया की हत्या राकेश बाबू ने की थी। आरोपित ने शराब पीने के बहाने आशीष को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि नंदलाल सूद स्कूल ग्राउंड में वार्ड 11 निवासी आशीष पिता योगेन्द्र चौरसिया (35) की खून से लथपथ लाश मिली थी।

इसके बाद काल डिटेल के आधार पर उसके पड़ोसी राकेश उर्फ बाबू पिता रामजी यादव (40) को राउंडअप कर पूछताछ की गई।

जांच में पता चला कि राकेश बाबू का एक विधवा महिला से प्रेम संबंध है। महिला ने राकेश से बातचीत बंद कर दी थी और उसकी नजदीकी आशीष से बढ़ने लगी थी। राकेश ने शनिवार को दोनों को संदिग्ध हालत में देख लिया था।

इसके बाद राकेश ने आशीष चौरसिया को ग्राउंड में शराब पिलाने बुलाया और फिर चाकू से 36 घाव कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने इस खुलासे के बाद आरोप‍ित राकेश बाबू यादव को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

related posts