Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

by Naresh Sharma

उन्‍होंने कहा, ईडी वाले अपना ठिकाना छत्तीसगढ़ में ढूंढ लिए हैं। अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठिकाना ढूंढ लें। विधानसभा चुनाव है उसके बाद लोकसभा चुनाव भी नज़दीक आ गया है। मैं तो पहले बोला था, यहां ईडी के अधिकारी परमानेंट रहने लग गए हैं। उनके बच्चों का भी एडमिशन यहां के स्कूलों में हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के घोटाले की बरात को लेकर भी चुटकी ली। उन्‍होंने कहा, कार्यकर्ताओं को कुछ काम तो देना पड़ेगा और वे मजबूरी में कर रहे हैं। उनके पास कुछ करने के लिए स्थान ही नहीं है। हमने मजदूर से लेकर व्यापारी तक सबके आय में वृद्धि की, स्वास्थ्य क्षेत्र में हाट बाज़ार क्लीनिक से लेकर मुख्यमंत्री सहायता तक, शिक्षा में नए स्कूल खोले। बस्तर में सड़कें बन रही है। संस्कृति के क्षेत्र में हमने काम किया है।

गोठनों के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, भाजपा गोठान में गाय खोजने नहीं वोट खोजने गई थी। बीजेपी सिर्फ गाय ओर राम सिर्फ वोट का माध्यम है।

मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने के सवाल पर सीएम भूपेश ने जवाब देते हुए कहा, भाजपा रिपोर्ट कार्ड में बताए पेट्रोल के दाम कितना बढ़ा, डीजल, रसोई गैस, अनाज, तेल की कीमत कितनी बढ़े। यही तो है रिपोर्ट कार्ड। भाजपा बताए मोदी के रिपोर्ट कार्ड में क्या हुआ।

related posts