Home मध्यप्रदेश Cheetah Project in MP: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर झारबड़ौदा गांव में पहुंचा चीता, ग्रामीण आए दहशत में

Cheetah Project in MP: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर झारबड़ौदा गांव में पहुंचा चीता, ग्रामीण आए दहशत में

by Naresh Sharma

Cheetah Project in MP: श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क के जंगल से सटे झारबड़ौदा गांव में आज सुबह एक चीता घुस गया। यह चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पहुंचा है। गांव में चीता घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। वही चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग व मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची हुई है। साथ ही चीता मानीटरिंग टीम चीता को वापस नेशनल पार्क में ले जाने का प्रयास कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।

कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है। जबकि ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच ने बताया कि चीता रात को ही गांव में घुस गया था जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है।

ये चीते घूम रहे हैं खुले में

यहां बता दें कूनो में इस समय मादा चीता आशा और नर चीता फ्रेडी, एल्टन और ओबान खुले में घूम रहे है। इनमें से ही कोई गांव तक पहुंचा है। हालांकि वन विभाग ने किसी विशेष नाम की बात नहीं कही है। केवल चीता के गांव में पहुंचने की बात कही है।

related posts