रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां अज्ञात कारणों से एक व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानीसागर के पास शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे अज्ञात लोगों ने किसी कारणवश एक व्यापारी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अभिषेक केशरवानी उम्र करीब 40 साल है जो कि फैंसी स्टोर का संचालक था। आरोपियों के द्वारा 5 से 6 बार व्यवसायी के पेट में धारदार चाकू से हमला कर इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों तक पहुंचने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उन पर पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। साथ ही साथ मृतक परिजनों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।