Home आपकी बात BREAKING NEWS: बदला मौसम का मिजाज, कहीं जमकर हुई बारिश तो कई जगह ओले गिरे, फसलों को नुकसान होनें की आशंका

BREAKING NEWS: बदला मौसम का मिजाज, कहीं जमकर हुई बारिश तो कई जगह ओले गिरे, फसलों को नुकसान होनें की आशंका

by Naresh Sharma

Raipur News: रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव होनें के बाद बाद मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के साथ ओले गिरने की जानकारी मिली है। साथ ही साथ तेज हवा चलने की वजह से कई जगह बत्ती गुल भी हो गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 4 संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में यलो अलर्ट जारी किया था। सरगुजा में जहां आज हल्की बारिश हुई वहीं मनेंन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले में मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। जिससे फसलों को नुकसान होनें की आशंका भी जताई जा रही है।

related posts