रायगढ़ । मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल सवार एक बुजुर्ग ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। मामला पंूजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे घरघेड़ा की तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी 5134 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल सवार ग्रामीण पंचू यादव 60 निवासी सामारूमा को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बुजुर्ग ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुर्घटनाकारी वाहन सड़क किनारे ही पलट गई। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ मिलकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुटी हुई है।