जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पर तीर चलाते हुए घायल कर दिया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर्राडीपा के खजरीकोना में बीती रात दो पहाड़ी कोरवाओं के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर तीर चला दिया। जिससे तीर युवक के हाथ के आर पार हो गया है।
इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल पहाड़ी कोरवा युवक को गंभीर अवस्था में जशपुर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद सन्ना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।