Home छत्तीसगढ़ BREAKING NEWS : रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी ट्रेलर, ग्रामीणों ने चालक को निकाला बाहर, पुलिस टीम मौके पर……पढ़िये पूरी खबर

BREAKING NEWS : रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी ट्रेलर, ग्रामीणों ने चालक को निकाला बाहर, पुलिस टीम मौके पर……पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

Raigarh News: रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर खरसिया विधानसभा क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। इस घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम रायगढ़-खरसिया मार्ग के सेंद्रीपाली और कुर्रूभांठा के बीच मांड नदी में एक तेज रफ्तार ट्रेलर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए अचानक नदी में गिर गई। इस घटना के बाद इस क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।


स्थानीय ग्रामीण और राहगिरों ने तत्काल नदी में जाकर वाहन से घायल चालक को बाहर निकालते हुए इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। नदी में ट्रेलर गिरने की सूचना मिलते ही 112 की मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि उक्त वाहन अंकुर अग्रवाल की है और वाहन चालक आरकेएम उद्योग से भूपदेवपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान वह अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेलर नदी में गिर गई। इस दौरान वाहन चालक नीरज साव निवासी घरघोड़ा नशे में था जिसे पुलिस ने खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

related posts