सरगुजा। छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। रोजाना कहीं न कहीं जंगली हाथियों के द्वारा उत्पात मचाये जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। इसी क्रम में सरगुजा जिले के उदयपुर रेंज में जंगली हाथियों ने चार मवेशियो को मौत के घाट उतार दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर रेंज के महेशपुर के उरांवपारा में बीती रात जंगली हाथियों दल ने धावा बोलते हुए किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाते हुए उनके 04 मवेशियो को भी मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
गांव के ग्रामीणों का कहना था कि जंगली हाथियों के द्वारा लगातार उनके क्षेत्र में उत्पात मचाया जा रहा है। वन विभाग के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विभाग जंगली हाथियों से आतंक से निजात दिला पाने में अब तक नाकामयाब भी साबित हुआ है।
गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में अभी वर्तमान में 27 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जंगली हाथियों का आतंक इस कदर है कि गांव के कई ग्रामीण रातजगा करने पर विवश हो चुके हैं। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल जंगली हाथियों पर निगरानी रखे हुए है। साथ ही साथ गांव-गांव में मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीण को सचेत किया जा रहा है।