Home छत्तीसगढ़ BREAKING NEWS: गिट्टी लोड़ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की वाहन के नीचे दबकर मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

BREAKING NEWS: गिट्टी लोड़ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की वाहन के नीचे दबकर मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बसनाझर में सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार गिट्टी लोड़ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चालक ने ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्राम सेंद्रीपाली निवासी अरिवंद पटैल ट्रैक्टर में गिट्टी लोड़ करके उसे कहीं लेकर जा रहा था। जब वह खरसिया क्षेत्र के ग्राम बसनाझर के पास पहुंचा ही था कि अचानक उसके गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ और फिर गाड़ी पलट गई।


इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक अरविंद की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद खरसिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल खरसिया भेजते हुए इस पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

related posts