छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोदी परिवार का हिस्सा बन गए हैं, विष्णु देव साय ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा है, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित प्रदेश संगठन के कई नेताओं ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिखा लिया है।
दरअसल परिवार की बात करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला किया, जिसका जवाब बीजेपी ने अलग अंदाज में दिया है. लालू यादव ने कहा था कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा ही दे दिया. उन्होंने कहा, “पूरा देश ही मेरा परिवार है”.
इसके बाद से बीजेपी नेताओं ने एक नया अभियान शुरू कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बायो बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम के आगे (मोदी का परिवार) जोड़ लिया.