Home मध्यप्रदेश BJP leader caugh: डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल भाजपा नेता का करीबी मंदसौर से पकड़ाBJP leader caugh: डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल भाजपा नेता का करीबी मंदसौर से पकड़ा

BJP leader caugh: डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल भाजपा नेता का करीबी मंदसौर से पकड़ाBJP leader caugh: डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल भाजपा नेता का करीबी मंदसौर से पकड़ा

by Naresh Sharma

BJP leader caugh: ग्वालियर, डोडा-चूरा की तस्करी में शामिल भाजपा नेता का करीबी मंदसौर से पकड़ा गया है। यह गुजरात के तस्करों के संपर्क में था। माल रतलाम आने के बाद आगे भिजवाने की जिम्मेदारी उसी पर थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी उसकी आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं दर्शाई गई है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

दरअसल पिछले साल सितंबर माह में डोडा-चूरा से भरा एक ट्रक मोहना क्षेत्र में पकड़ा गया था। मोहना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने डोडा-चूरा से भरे ट्रक को पकड़ा था। पुलिस ने जब पकड़े गए ट्रक चालक और क्लीनर से बात की तो इन लोगों ने आगरा के ट्रक मालिक का नाम बताया। आगरा के ट्रक मालिक को पकड़ा गया। इसी कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस रतलाम के भाजपा नेता विवेक पोरवाल तक पहुंच गई। विवेक ने डोडा-चूरा नागालैंड से मंगवाया था और इसे गुजरात भेजना था। उसने ट्रक चालक और क्लीनर की फ्लाइट की टिकट बुक करवाई थी। इसके रुपये भी अपने बैंक खाते से दिए थे। इस आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा था। अब पुलिस ने मंदसौर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले हरीश अंजना को पकड़ा है। वह भी भाजपा से जुड़ा हुआ है। वह विवेक पोरवाल का करीबी है। पुलिस उससे पूछताछ कर ही है, जिससे मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल और भी लोगों के नाम सामने आ सकें।

महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने हुई बैठकमहावीर जयंती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर की विशेष बैठक नई सड़क स्थित तेरहपंथी धर्मशाला में आयोजित की गई। सचिन जैन ने बताया कि इस बैठक में 04 अप्रैल को होने वाली जैन धर्म के 24 तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक में महावीर जयंती के मुख्य संयोजक अनुराग जैन एवं मुख्य वित्त संयोजक चक्रेश जैन को नियुक्त किया गया है।

होली पर अग्रवाल महासभा का होगा रंगारंग कार्यक्रम

श्री अग्रवाल महासभा ग्वालियर द्वारा अपने सदस्यों और उनके परिवार के लिए 8 मार्च बुधवार को जीवायएमसी क्लब में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि होली का यह रंगारंग कार्यक्रम स्वल्पाहार के साथ सुबह 9 बजे से चालू होकर 12 बजे तक चलेगा, जिसमें रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। उसके बाद शाम 5 बजे से संगीतमय रासलीला, राधा-कृष्ण नृत्य नाटिका, फूलों की होली खिलेगी।

related posts