Home मध्यप्रदेश BJP Jan Ashirwad Yatra: नीमच जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार

BJP Jan Ashirwad Yatra: नीमच जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार

by Naresh Sharma

BJP Jan Ashirwad Yatra:भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के मामले में 19 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।

BJP Jan Ashirwad Yatra: नीमच। जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

कल रात यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। करीब 100 से 150 लोग यात्रा के सामने आ गए थे। भाजपा नेताओं ने काफी देर तक इन लोगों को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान यात्रा पर अचानक पथराव शुरू हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर रखे थे। इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए।

इस मामले में बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में कहा कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे। वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है।

नीमच के एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने 19 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। अब तक भेरूलाल सहित 6 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा।

भाजपाइयों का आरोप है कि ये सब कांग्रेस के इशारे पर हुआ है । पथराव के दौरान यात्रा में यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय , वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा , उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर और मनासा विधायक माधव मारू भी साथ थे ।

घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जिला मुख्यालय नीमच से 75 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई । यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है । वन विभाग चीता प्रोजेक्ट के तहत जंगल में फेंसिंग कर रहा है । ग्रामीणों के मवेशियों को आने- जाने नहीं दिया जा रहा है । इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़के हुए हैं ।

related posts