बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रेल दुर्घटना के कारण शुक्रवार को योगनगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी -अंगुल – कटक होकर पुरी पहुंचेगी। बिलासपुर के यात्रियों को इससे किससे तरह की दिक्कत नहीं होगी और ट्रेन रद की गई है। वर्तमान में इस एक ट्रेन के अलावा कोई और ट्रेन प्रभावित नहीं है।
हालांकि बिलासपुर से पूरी जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। इसके परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण जिन बीच के स्टेशनों में ट्रेन नहीं पहुंचेगी, उन स्टेशनों के यात्रियों को भी गतंव्य पर पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेल हादसा से सेमीफाइनल मैच स्थगित
बिलासपुर। रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जाने वाले दोनों ही सेमीफाइनल मैच आज नहीं होंगे। आयोजन समिति ने ओड़िशा के बालासोर में हुईं रेल दुर्घटना के कारण इसे स्थगित किया जाता है। अब दोनो ही सेमीफाइनल मैच चार जून को तय समय अनुसार खेले जाएंगे। मैच एक दिन के लिएस्थगित होनेका जानकारी मैदान के अलावा टीमों को भी भेज दिया गया।