Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। दो पाली में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में 47 व द्वितीय पाली में 53 केंद्रों में परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे वहीं कुछ मायूस थे। उनका कहना था कि पर्चा सरल था। छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहां है? तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया? जैसे सवाल पूछे गए थे।
बस्तर और सरगुजा संभाग के स्कूलों में शिक्षकों के 12,489 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज से परीक्षा शुरू हो रही है। इसमें प्रदेशभर के लगभग चार लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होने का अनुमान है। प्रथम दिवस शनिवार को शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है।
बिलासपुर में दोनों पालियों को मिलाकर कुल 100 केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली में सुबह नौ से दोपहर 12.15 बजे तक शिक्षक व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई। प्रथम पाली में कुल 18032 में से 14208 उपस्थित व 3824 अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में कुल 20,672 में से 16,206 उपस्थित व 4,466 अनुपस्थित थे। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दल द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पर्चा हल कर निकले ज्यादार परीक्षार्थियों का कहना था कि पर्चा औसत था। जिन्होंने छत्तीसगढ़ के बारे में अध्ययन किया होगा उनका पेपर आसान लगा होगा।
व्याख्याता ट्राइबल एवं एजुकेशन के पदों के लिए 11 एवं 12 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.। इसमें वाणिज्य विषय की परीक्षा 11 जून रविवार को सुबह की पाली में तथा गणित के परीक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर की पाली में होगी। 12 जून को सुबह की पाली में भौतिक विषय के लिए परीक्षा आयोजित होगी। बता दें कि परीक्षा के दौरान केंद्रों में सुरक्षा का चाक चौबंध व्यवस्था थी। कोविड नियमों का पालन भी कराया गया।