Home छत्तीसगढ़ Bilaspur news: देर रात चला पुलिस का अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

Bilaspur news: देर रात चला पुलिस का अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

by Naresh Sharma

बिलासपुर, पुलिस की ओर से देर रात औचक जांच अभियान की शुरुआत की गई। इसमें वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में शराब पीकर वाहन चलाते हुए 35 लोगों को पकड़ा गया। ऐसे लोगों के वाहनों को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी मामलों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।

एएसपी सिटी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि एसपी संतोष कुमार सिंह देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने निर्देश दिए हैं। इस पर पुलिस की ओर से औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की देर रात पुलिस की ओर से आठ जगहों पर जांच पाईंट लगाया। इसमें पुलिस के 120 जवानों ने अलग-अलग जगहों पर वाहनों की तलाशी ली। साथ ही वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही वाहनों को जब्त किया गया है। इन मामलों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वाहनों से निकाली गई काली फिल्म

जांच के दौरान छह वाहनों में काली फिल्म लगी पाई गई। नियम विरुद्ध होने के कारण मौके पर ही कार से फिल्म निकाली गई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 146 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

related posts